देवास। शहर के बावडिय़ा क्षेत्र में संचालित अनामय स्कूल बस से बच्चे घर की और जा रहे थे। बस में बच्चे मस्ती कर रहे थे उनमें उनमें एक मुस्लिम समाज का बच्चा भी था। उसे एक बच्चे ने मजाक सिर पर टप्पू मार दिया। बच्चे ने उसके परिजनों को बताया था। अगले दिन सुबह स्कूल बस संजय नगर चौराहे पर पहुंची जहां मुस्लिम समाज के बच्चे के पिता ने कुछ और लोगों को बुलाकर बस को रुकवाया और बस कंडेक्टर व चालक सहित बस में सवार स्कूली बच्चों को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। बस में सवार अन्य बच्चे सहम गए थे। शनिवार को बच्चों के परिजन बजरंग दल के साथ स्कूल पहुंचे और उन्होनें स्कूल संचालक को इस हादसे के बारे में अवगत कराकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी उसके बाद परिजन व स्कूल संचालक औद्योगिक थाने पहुंचे जहां उन्होनें आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया है कि स्कूल बस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन वह बंद होने से घटना कैमरे में कैद नहीं हो पाई। गौरतलब है कि यातायात नियमों के अनुसार स्कूल बस में कैमरे चालू होना आवश्यक है लेकिन स्कूल संचालक नियम विरुद्ध बस का संचालन कर रहे हैं। इससे पहले भी आरटीओ अधिकारी ने इस स्कूल की बसों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अन्य मामले को लेकर कार्रवाई की थी।
शहर के बावडिय़ा क्षेत्र में संचालित अनामय स्कूल में पढऩे वाले बच्चे 18 जुलाई को स्कूल बस क्रमांक एमपी 41 पी 1102 से बरलाई जागीर जा रहे थे। कुछ बच्चे बस में मस्ती कर रहे थे। इसी में एक मुस्लिम समाज का बच्चा फेजाईल पिता वसीम को मस्ती में किसी ने सिर पर टल्ला मार दिया। 19 जुलाई को बस सुबह करीब 8.20 बजे स्कूल बस संजय नगर चौराहे पर रुकी जहां फेजाईल के पिता वसीम उनके कुछ साथियों के साथ आए और बस को रोका और बस में चढक़र स्कूली बच्चों के साथ कंडेक्टर व बस चालक को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर शनिवार को अन्य बच्चों के परिजन व बजरंग दल के कुछ सदस्य अनामय स्कूल पहुंचे जहां उन्होनें आरोपित वसीम पर कार्रवाई की मांग करते हुए काफी देर तक हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। कुछ देर के बाद सभी लोग थाने पहुंचे जहां परिजनों ने आरोपित वसीम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं इसी मामले को लेकर स्कूल संचालक नीरज शर्मा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
औद्योगिक थाने पर परिजनों ने लिखाई रिपोर्ट
परिजनों में राकेश राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरे दो बच्चे है दोनों अनामय स्कूल में बस से आते और जाते है। 18 जुलाई को मेरा बेटा वंश घर से स्कूल जा रहा था, वंश के पास वाली सीट पर फेजाईल को बैठा दिया, पीछे वाली सीट पर फेजाईल का दोस्त अश्विन बैठा था। अश्विन ने मजाक में पीछे वाली सीट से फेजाईल के सिर पर टप्पू मार दिया। 19 जुलाई को सुबह 8.20 बजे स्कूल बस संजय नगर चौराहा पर पहुंची, जहां फेजाईल के पिता वसीम ने अपने कुछ साथियों के साथ बस को रोका और बस में चढक़र, बस में बैठे स्कूली बच्चों के साथ कंडेक्टर व बस चालक को गाली देने लगे और कहा की मेरे बच्चे फेजाईल को किसी ने हाथ लगाया तो सभी को जान से खत्म कर देगें। 19 जुलाई को फेजाईल स्कूल नहीं आया था। शनिवार को बस चालक व मेरे साथ अन्य परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल शीतल शर्मा को सारी घटना बताई। शनिवार सुबह मेरे बेटे वंश ने मुझे घटना के बारे में बताया और वंश ने इसके कारण स्कूल जाने से मना किया।
बस में सीसीटीवी कैमरे बंद
उक्त घटना के बाद शनिवार सुबह परिजनों ने स्कूल संचालक नीरज शर्मा से बस में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने की मांग की थी। अभिभावक राकेश राठौर ने बताया कि स्कूल संचालक ने हमें कहा कि बस में कैमरे बंद है, जबकि स्कूल में एडमिशन के दौरान संचालक ने कहा था कि बस में सीसीटीवी कैमरे भी है किसी भी प्रकार से सुरक्षा में कमी नहीं रहेगी। लेकिन बंद कैमरों से घटना की जानकारी भी नहीं मिल पाई। गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने स्कूल संचालकों की एक बैठक ली थी जिसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर बसों में कैमरे लगाने की बात भी कही थी।
स्कूल बसों में कैमरे चालू है
स्कूल संचालक नीरज शर्मा ने कहा कि इस मामले में मुझे सुबह अभिभावकों का फोन आया था, मुझे इस विषय में बच्चों को क्या बोला है यह पता नहीं है। अभिभावक कह रहे है कि किसी ने बच्चों को धमकी दी है। हमारी स्कूल बसों में कैमरे लगे हैं और सभी चालू हैं।