शाजापुर-देवास सांसद को फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने दी जान से मारने की धमकी अज्ञात व्यक्ति ने कानपुर से किया था फोन…? पुलिस जुटी मामले की जांच में

देवास। शाजापुर-देवास सांसद को दोपहर में एक फोन आया और फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को सांसद ने तत्काल सूचना देकर अवगत कराया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। बताया गया है कि अज्ञात व्यक्ति का फोन कानपुर उत्तरप्रदेश से आया था।
शाजापुर-देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को शुक्रवार दोपहर में एक फोन आया जिस पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। गौरतलब है कि सांसद सोलंकी सनातनी व हिंदूवादी छवि को लेकर प्रचलित है। संभवत: इसी को लेकर उन्हें धमकी दी गई है।
इस संबंध में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वह सुबह अपने निवास पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान 11.40 बजे एक अनजान मोबाइल नंबर से मुझे फोन आया फोन उठाया तो सामने से मेरा नाम पूछा महेंद्र सिंह सोलंकी बोल रहे हैं। जैसे ही मैंने अपना नाम बताया फिर सामने वाले अज्ञात व्यक्ति ने गालीयां दी और कहा कि तुम राष्ट्रवादी हो हिंदूत्व की बहुत सारी विडियो बना रहे हो मैंने इस बात का विरोध कर कहा कि आप किस तरह से बात कर रहे हो। सामने वाले ने कहा कि मैं अपने लोग अपनी टीम भेजकर तुम्हें मरवा दूंगा या फिर मैं स्वयं तुम्हें जान से मार दूंगा। मैंने नाम जानना चाहा तो उसने फोन काट दिया। मेरे फोन काटने के बाद तुरंत पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को सूचना दी। उन्हें बताया कि उक्त मोबाइल नंबर से एक व्यक्ति ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मेरे परिवार को घटना से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुझे पुलिस प्रसाशन पर पूरा भरोसा है पुलिस प्रसाशन जो करेगा वो बेहतर करेगा। इस संबंध में बाद में पुलिस अधीक्षक से चर्चा हुई तो उन्होनें बताया कि उक्त मोबाइल नंबर कानपुर उत्तरप्रदेश का था और वहीं पर बंद हुआ है। यह मेरे साथ पहली बार हुआ है जब किसी अनजान नंबर से फोन आया और मुझे धमकी मिली है। इससे पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी मिली है। चूंकि हिंदूवादी है और राष्ट्रहित में काम करते हैं इसलिए ऐसी धमकियों से डरते नहीं है।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को अज्ञात नंबर से फोन आया था। सामने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाया है, इस संबंध में सिविल लाईन थाने पर आवेदन मिला है। इसमें मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »