देवास। मक्सी रोड़ स्थित सिया के समीप छोटा मालसापुरा में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अज्ञात कारणों घर में बनी किराना दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को फांसी के फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रामकिशन पिता शंकरलाल कुमावत उम्र 57 वर्ष निवासी छोटा मालसापुरा ने अज्ञात कारणों से घर में बनी किराना दुकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि रामकिशन घर पर अकेले थे। पत्नी उनके भाई के घर काठ बड़ौदा जिला उज्जैन गई हुई थी। उनकी एक बेटी है जिसकी पूर्व में शादी कर दी थी। उन्होनें फांसी क्यों लगाई यह समझ नहीं पा रहे हैं। जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था।
परिजनों ने बताया कि रामकिशन की पत्नी ने उनके भाई सौदान कुमावत के घर सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। वहां रविवार को सगाई कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए रामकिशन भी पहुंचने वाले थे। लेकिन उनके मौत की खबर मिलने पर कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात को मृतक की पत्नी उन्हें फोन लगा रही थी किंतु उन्होनें फोन नहीं उठाया था। उसके बाद रविवार सुबह उनकी बेटी ने भी फोन लगाया लेकिन फोन रिसिव नहीं किया। फिर पड़ोसी को फोन लगाया तब पड़ोसी ने जाकर देखा तो वह दुकान में फांसी पर लटके दिखे। पड़ोसी ने आसपास भी लोगों को सूचित कर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।