देवास। नरवर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव अंबोदिया जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। टोल नाके की एंबुलेंस से शव को जिला चिकित्सालय भेजा। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार कमल पिता आत्माराम प्रजापत उम्र 38 वर्ष निवासी अंबोदिया तहसील बडऩगर जिला उज्जैन शुक्रवार सुबह हरनावदा उनके मामा ससुर जितेंद्र प्रजापत के घर आए थे। यहां से वह जितेंद्र की बेटी के ससुराल गोद भराई के कार्यक्रम में गलोंदा जिला धार में शामिल होने के लिए कार से गए थे। वहां से शाम करीब 4 बजे जितेंद्र के साथ कमल हरनावदा आ गए थे। हरनावदा से कमल बाइक से अंबोदिया की और निकले थे देर रात को उज्जैन रोड़ स्थित एमआईटी ब्रिज के समीप इनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर टोल नाके से एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन कमल की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके बाद एंबुलेंस चालक शव को देवास जिला चिकित्सालय ले आए। जहां शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने बताया कि कमल सिलावटी का कार्य करता था उसके दो बच्चे हैं। मृतक का ससुराल नरवर है हरनावदा के बाद कुछ देर के लिए कमल नरवर भी गए थे। वहां से वह अंबोदिया के लिए निकले थे। देर रात को उनके मोबाइल से पुलिस से जानकारी मिली कि कमल की हादसे में मौत हो गई है। सूचना मिलने पर हम जिला चिकित्सालय पहुंचे थे।