देवास। शहर में पिछले कुछ महिनों से दो पहिया वाहन चोरी की वारदातें अधिक हो रही थी। इसी के तहत औद्योगिक थाना पुलिस ने एक टीम का गठन कर अज्ञात वाहन चोरों को तलाशा गया। टीम लगातार आरोपियों को तलाश रही थी। गत दिनों औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना मिली कि बायपास मार्ग स्थित एक स्कूल के पास कुछ संदिग्ध लोग दो पहिया वाहनों के साथ देखे गए हैं। पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और वहां तीन संदिग्धों को पकड़ा। तीनों से पुलिस ने पूछताछ की आरोपितों ने बताया कि ये अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करते हैं इन्होनें देवास सहित कई अन्य शहरों से भी दो पहिया वाहन चोरी किए हैं। तीनों आरोपी आष्टा जिले से हैं इनके कब्जे से औद्योगिक थाना क्षेत्र के दो वाहन जब्त किए हैं। आरोपितों से और भी वाहन जब्त किए गए हैं। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी फरार है जिसको पुलिस तलाश कर रही है।
औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया कि गत 29 मई को औद्योगिक क्षेत्र आईशर कंपनी के गेट क्रमांक 3 के बाहर से एक मोटरसाइकल अज्ञात चोरी ले गया था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। आए दिन इस प्रकार की वारदातें होने पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने एक टीम गठित की। गत 11 जुलाई को मुखबिर ने सूचना दी कि एवरेस्ट स्कूल के पीछे नागदा तालाब के पीछे नागदा रोड़ पर कुछ संदिग्धों को दो पहिया वाहनों पर देखा है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां अनिल पिता देवीप्रसाद सोनानिया उम्र 32 वर्ष निवासी मैना तहसील आष्टा जिला सिहोर हाल मुकाम पुष्पकुंज कॉलोनी इटावा, मोहम्मद एतसाम उर्फ आलम पिता मेहबूब सुभानी उम्र 26 वर्ष निवासी मैना तहसील आष्टा जिला सिहोर, सलमान पिता सफिक खान उम्र 32 वर्ष निवासी मैना तहसील आष्टा जिला सिहोर के पास से एक बगैर नंबर का बाइक मिली। पुलिस ने वाहन का चेचिस व इंजर नंबर डिलीटल पोर्टल ई-रक्षक एपलीकेशन पर सर्च किया। सर्च करने के बाद देखा कि वाहन चोरी का है और औद्योगिक थाने पर इसकी रिपोर्ट दर्ज है। वाहन को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ की गई उन्होनें बताया कि उनका चौथा साथी जितेंद्र उर्फ मुकेश निवासी दुपाडिय़ा के साथ मिलकर वाहनों की चोरी करते थे फिलहाल आरोपी फरार है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होनें अन्य स्थानों पर भी चोरी की थी। आरोपी अनिल के पास से 7 वाहन, आरोपी मोहम्मद के पास से 2 व सलमान के पास से 2 वाहन कुल 12 वाहन जिनकी अनुमानित किमत 8 लाख रुपए पुलिस ने नागदा रोड़ बंद कांच की फेक्ट्री से जब्त किए है। पुलिस ने वाहनों को धारा 35 (1)(2), 106 बीएनएस व धारा 303 (2) बीएनएस में जब्त कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण कॉलोनियों में रेकी कर सुनसान क्षेत्रों में रखी मोटरसाइकलों को चोरी कर फरार हो जाते थे।
इनका रहा सराहनीय कार्य
औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, उनि राजेश बारेला, विजय सिंह बैस, प्र.आर शैलेन्द्र राणा, पूनमचंद चारेल, केतन सिंह, किशोर, तेजसिंह, आर.अजय जाट, नदीम, सै.तेजसिंह व सायबर सेल टीम प्रभारी शिव प्रताप सिंह सेंगर, प्र.आर. सचिन चौहान का सराहनीय योगदान राहा। पुलिस आधीक्षक ने टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।