सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ बहू की डिलेवरी होने पर सास थी अस्पताल, घर पर था ताला

देवास। शहर के मेंडकी रोड़ स्थित चाणक्यपुरी के एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने अलमारी खोली और नगदी सहित चांदी और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। मकान मालिक महिला ने बताया कि उनकी बहू को डिलेवरी हुई थी जिसके चलते वह जिला चिकित्सालय में थी, घर पर कोई नहीं था बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात को चोरी हुई है। वहीं इसी क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने घर के दरवाजे का नकूचा तोडऩे का भी प्रयास किया था। इसके साथ ही एक मकान के बाहर खड़ी बाइक चोर ले गए और कुछ दूरी पर बाइक फेंककर वहां से फरार हो गए। फरियादी महिला ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध सिविल लाईन थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


जानकारी के अनुसार प्रेमलता पति प्रेमनाराण लोहार निवासी चाणक्यपुरी ने बताया कि उसकी बहू को गत 9 जुलाई को डिलेवरी हुई थी। वह प्रतिदिन जिला चिकित्सालय जा रही थी। 10 जुलाई को वह बहू के लिए खाना बनाकर अस्पताल लेकर गई और रात को वहीं रुक गई थी। गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे घर पहुंची घर का दरवाजा खोला अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखे 40 हजार रुपए नगदी व लॉकर में सोने की झुमकी व चांदी के आभूषण अज्ञात चोर ले गए। उन्होनें बताया कि वह ऊपर जाकर देखा तो छत पर पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। पास ही एक मकान पर निर्माण कार्य चल रहा है संभवत: चोर ऊपर की और से आए और दरवाजा किसी धारदार हथियार से खोलकर अंदर घुसे और चोरी की होगी।

प्रेमलता लोहार ने बताया कि उनके दो लडक़े हैं उनका एक लडक़ा बाहर गया हुआ है। छोटा लडक़ा मूक बधिर है इसलिए वह उनके भतीजे के घर पर रुका हुआ था। उन्होनें बताया कि चोरी होने की सूचना उन्होनें उनके भतीजे को दी थी उसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। रहवासियों ने बताया कि अज्ञात चोरों ने बुधवार रात को दूसरे मकान में भी दरवाजा खोलने का प्रयास किया था व एक मकान के बाहर खड़ी बाइक भी ले गए थे जो कुछ दूरी पर सुबह बाइक मालिक को मिली थी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331(4) व 305 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »