देवास। भोपाल बायपास मार्ग से ग्राम खटांबा का एक युवक बाइक से शहर की और आ रहा था, सामने अचानक मवेशी आ जाने से वह अनियंत्रित हो गया और बाइक से गिर गया। उसके पीछे अंधगति से एक ट्रक आ रहा था और युवक को रोंद कर वहां से निकल गया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। उसी दौरान एक जेसीबी आई और मृतक के शव को जेसीबी से सडक़ किनारे कर दिया। ग्रामीणों व परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के कांच फोड़ दिए थे। सूचना मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, बीएनपी थाना प्रभारी यातायात थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। परिजनों की मांग थी कि जिस ट्रक से घटना हुई थी उसके चालक को गिरफ्तार कर उस पर कार्रवाई की जाए साथ ही जेसीबी चालक पर भी कार्रवाई की जाए। चक्काजाम करीब डेढ़ घंटे तक जारी रहा, पुलिस ने समझाईश दी उसके बाद शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके बाद चक्काजाम खोला गया। जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह धर्मेंद्र पिता भगत सिंह सिसोदिया निवासी खटांबा उम्र 25 वर्ष को एक ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भोपाल बायपास पर उसकी बाइक के सामने मवेशी सामने आ गए जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया। पीछे से एक ट्रक आया और उसे रौंद कर वहां से निकल गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होनें चक्काजाम कर दिया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बस क्रमांक एमपी 43 पी 9090 जो रीवा से इंदौर की और जा रही थी उसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। एक आयशर वाहन क्रमांक यूपी 25 जीटी 1181 के कांच फोड़ दिए थे।
ग्रामीण भडक़ गए और कर दिया चक्काजाम
हादसे के बाद मृतक का शव सडक़ के बीच में था लेकिन वहां से गुजर रही एक जेसीबी मशीन चालक ने शव को जेसीबी से मार्ग के किनारे कर दिया जिसके बाद ग्रामीण भडक़ गए और चक्काजाम करने के साथ जेसीबी मशीन चालक को बुलाने की मांग करते रहे। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम बिहारी सिंह, डीएसपी संजय शर्मा, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां काफी देर तक परिजनों और ग्रामीणों को समझाईश दी कि जल्द ही वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
मेरी क्या गलती थी
आयशर ट्रक चालक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश का रहने भोपाल की और से पीथमपुर की और जा रहे थे देवास में भोपाल बायपास मार्ग पर अचानक से चक्काजाम कर दिया और कुछ गुस्साए लोगों ने पत्थर उठाकर उनके वाहन पर फेंका जिससे उनके वाहन के कांच फूट गए। वाहन चालक का कहना था कि मेरी क्या गलती थी जो मेरे वाहन के कांच फोड़ दिए।
धर्मेंद्र आईएस की तैयारी कर रहा था
परिजनों ने बताया कि रविवार को धर्मेंद्र के घर का उद्घाटन होना है उसके लिए पूजन सामाग्री लेने के लिए वह बाइक से देवास की और आ रहा था। परिजनों ने बताया कि धर्मेंन्द्र पढ़ाई कर रहा था और आईएस के लिए तैयारी भी कर रहा था।