देवास। एक युवक ने अपने घर पर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने एक विडियो भी बनाया जिसमें उसने कहा कि अब मेरे जीने की इच्छा नहीं है। फांसी पर लटका देख परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच मेें लिया है।
जानकारी के अनुसार लखन पिता राधेश्याम गोयल उम्र 34 वर्ष निवासी मोती बंगला शिवाजी नगर झुग्गी झोपड़ी ने अज्ञात कारणों से उसकी माँ के घर पर नर्सरी पर जाकर फांसी लगा ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक विडियो भी बनाया जिसमें उसने कहा कि मैं किसी से भी परेशान नहीं हूं बस मेरी जीने की इच्छा नहीं है तो मैं मर रहा हूं। बस और कुछ भी नहीं।
शव वाहन चलाते थे और नर्सरी का डेकोरेशन का काम करते थे
मृतक के भांजे राहुल गोयल ने बताया कि शाम को हमारे मामा घर नहीं आए तो फोन लगाया फोन नहीं उठाया तो फिर हमारी नानीजी नर्सरी पर रहती है वहां जाकर देखा तो हमारे मामा जी फांसी के फंदे पर लटके हुए दिखे। उसने बताया कि हमारे मामाजी शव वाहन चलाते थे और नर्सरी का डेकोरेशन का काम करते थे। उन्होनें ऐसा क्यों किया यह पता नहीं चला। उनके मोबाइल में एक विडियो है जिसमें उन्होनें कहा कि मैं मेरी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। मुख्य रुप से हम लोग निमाड़ के रहने वाले हैं।