सूना मकान देख अज्ञात चोरों किया हाथ साफ, सोने चांदी के आभूषणों के साथ नगदी लेकर फरार परिवार चार दिनों से कार्यक्रम में आलोट था, घर लौटने पर दरवाजे का दिखा था नकूचा टूटा हुआ

देवास। शहर केे बालगढ़ रोड़ स्थित अम्बे नगर में एक परिवार मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विक्रमगढ़ जिला आलोट गया था, सूना घर देख अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिए और नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। चार दिनों के बाद मंगलवार सुबह परिजन घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा देखा घर में दो अलमारियों के ताले टूटे हुए थे सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। फरियादी ने इसकी सूचना औद्योगिक थाने पर की पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।


जानकारी के अनुसार अम्बे नगर में रहने वाली निशा पिता नंदकिशोर योगी उनकी मां के साथ गत 14 जून को उनके भाई के लडक़े की मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आलोट जिले के विक्रमगढ़ गई थी। घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। इसी बीच सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह निशा उनकी माताजी के साथ घर पहुंची तो घर के दरवाजे का ताला व नकूचा टूटा हुआ था। निशा ने औद्योगिक थाने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शहर में कई कॉलोनियों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। कुछ दिनों पूर्व ही सांसद के निवास में चोरी हुई थी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को चोरी किया हुआ सामान जब्त कर धरदबोचा था।


नगदी सहित यह सामान हुआ चोरी
निशा योगी ने बताया कि अम्बे नगर में वह उनकी माँ के साथ रहती है, और जॉब करती है। उसने औद्योगिक थाने पर रिपोर्ट लिखाई की उसके घर में दो अलमारियों के ताले टूटे हुए थे अलमारियों का सामान बिखरा हुआ था। घर का ताला टूटा देखा तो आसपास पड़ोसियों से भी पूछताछ की थी। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली थी। निशा योगी ने बताया कि चोरी होने पर उसने उसके भाई रविन्द्र नाथ चौहान व परिचित अमित पटवा को सूचना दी उसके बाद पुलिस थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। निशा ने बताया कि अलमारियों का सामान जांचा तो 4 जोड़ चांदी के पायजेब, 4 चांदी के सिक्के, 1 सोने को पेंडल, 1 मंगलसूत्र, मंगलसूत्र के 18 मोती, दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ सोने की झूमकी, एक सोने की अंगूठी, कान की बाली सहित एक पुश्तेनी हार के साथ नगदी 90 हजार रुपए चोरी हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »