शहरी विकास कार्य को लेकर विधायक पहुंची नगर निगम महापौर, सभापति सहित अधिकारियों के साथ की बैठक एक पार्षद सहित आठ लोग फंसे लिफ्ट में, बड़ा हादसा टला

देवास। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद विधायक सोमवार को नगर निगम पहुंची और नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही विभिन्न वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यों को बारिश के पहले शीघ्र करने की बात निगम अधिकारियों को कही। बैठक के दौरान महापौर, सभापति, आयुक्त, पार्षद व निगम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद निगम में लगी लिफ्ट में एक पार्षद व उसके समर्थक सहित आठ लोग चढ़ गए और लिफ्ट ओवरलोड होकर अचानक से गिर गई और फंस गई। सभी आठों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।


नगर निगम में सोमवार को एक आवश्यक बैठक लेने के लिए विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार पहुंची थी। बैठक के दौरान महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सहित पार्षद व निगम अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान पार्षद मुस्तफा अंसार एहमद और उनके कुछ समर्थक सहित अन्य लिफ्ट से आ रहे थे। लिफ्ट में कुल आठ लोग बैठ गए जिससे लिफ्ट ओवरलोड होकर अचानक से गिर गई और फंस गई थी। लिफ्ट के अटकने की सूचना मिलने पर सभी लोग एकत्रित हुए और लिफ्ट को चाबी से खोलकर दरवाजे को खींचा उसके बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।


सेफ्टी रो लगी थी जिससे बड़ा हादसा टल गया
सभापति रवि जैन ने बताया कि बड़ा हादसा टलने का कारण भी यही था कि उसमें एक सेफ्टी रो लगी हुई थी। लिफ्ट में आठ लोग थे जिससे वह ओवरलोड हो गई थी। लिफ्ट में सेफ्टी रो लगी थी जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होनें कहा कि आगे इस प्रकार से कोई हादसा ना हो इसके लिए एक व्यक्ति को लिफ्ट के पास बैठाया जाएगा जो लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोगों को नहीं जाने नहीं देगा।


प्रश्रचिन्ह नगर निगम पर ही उठाया जाता
विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने बताया कि बारिश से पूर्व काम होने चाहिए वह निगम में हो रहे है कि नहीं इसी को लेकर बैठक ली गई थी। क्योंकि जब बारिश आती है और शहर में कोई समस्या आती है तब प्रश्रचिन्ह नगर निगम पर ही उठाया जाता है। जबकि नगर निगम काम कर रही है। शहर में जो भी काम चल रहे हैं उनकी गति और गुणवत्ता को लेकर बैठक ली गई थी। शहर में जहां भी डामर की सडक़े बनाई जा रही है वह बारिश से पूर्व तैयार हो जाए ऐसा प्रयास है। विकास कार्य चलता रहेगा रुकेगा नहीं, किस गति और गुणवत्ता युक्त हो रहा है कि नहीं इसका जायजा लेने के लिए बैठक ली थी। पानी की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई है उसको एक जैसा तरीके से बंटवारा करने की बात हुई है जहां अधिक समय तक पानी दे रहे हैं वहां पर समय कम कर दिया जाए और पानी नियमित रुप से सभी और वितरीत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »