देवास। एबी रोड़ विकास नगर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक मकान में अज्ञात कारणों से आगजनी की घटना हो गई। सूचना मिलते ही मौक पर निगम का दमकल वाहन पहुंच गया और कुछ ही देर में आग पर काबू पाया गया। घर में तीन गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे पड़ोसियों ने निकाल लिया और बड़ा हादसा टल गया। बताया गया है कि मकान मालिक उनकी पत्नी को लेकर इंदौर डॉक्टर को बताने गए हुए थे, आसपास के लोगों ने घर से धुंआ निकलते देखा और किराए से रह रहे युवक को आवाज लगाकर उठाया उसने तुरंत दमकल को सूचना दी मकान के दरवाजे खिडक़ी, दरवाजे बंद थे खिडक़ी के कांच तोड़े, नगर निगम दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मकान का दरवाजा तोड़ा उसके बाद आगजनी की घटना पर करीब 1 घंटे में काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर ब्रजमोहन गुप्ता के मकान में हॉल के समीप मंदिर में शनिवार दोपहर में अचानक आग लग गई। श्री गुप्ता उनकी पत्नी ज्योति गुप्ता अभियोजन अधिकारी का मेडिकल चेकअप कराने के लिए डॉक्टर को बताने इंदौर गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। उनके मकान में ऊपर की और किराएदार रजत ठाकुर रहता है पड़ोसियों ने घर में से धुंआ निकलते हुए देखा और रजत को आवाज लगाकर बुलाया उसने घर के कांच फोड़े और दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया। इधर निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और दमकल कर्मियों ने घर का दरवाजा तोडक़र अंदर हॉल के समीप मंदिर में लगी आग पर काबू पाया। घर पर तीन गैस सिलेंडर भी घर में रखे थे। किराएदार और पड़ोसियों की मदद से बड़ा हादसा टल गया। निगम फायर अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह दो दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। आगजनी की घटना पर करीब 1 घंटे में काबू पा लिया गया।
हॉल के पास मंदिर के हिस्से में आग लगी थी
किराएदार रजत ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है, रात की ड्युटी से वह सुबह आया और सो रहा था। उसने बताया कि कहीं आग लगने की बू आने लगी आसपास देखा था, सीढिय़ों की और देखा तो धुंआ हो रहा था। इसी बीच पड़ोसियों के शोर की आवाज आई उसने देखा कि मकान मालिक के हिस्से में नीचे की और आग लगी है। नीचे आकर देखा तो ताला लगा हुआ था। धुंआ मकान के चारो और से निकल रहा था। खिड़कियां बंद थी। खिड़कियों के कांच तोड़े और मकान मालिक को फोन कर सूचना दी थी। फायर को इसकी सूचना दी उन्होनें आकर मकान का दरवाजा तोड़ा अंदर जाकर देखा तो हॉल के पास मंदिर के हिस्से में आग लगी थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
पत्नी का चेकअप कराने के लिए इंदौर गए थे
ब्रजमोहन गुप्ता ने बताया कि घर का दरवाजा बंद करके पत्नी का मेडिकल चेकअप कराने के लिए इंदौर गए हुए थे। वहां पर सूचना मिली कि घर के अंदर से धुंआ निकल रहा है। यहां आकर पता चल सका कि हॉल के समीप मंदिर के हिस्से में आग लग गई थी। आग कैसे लगी यह समझ नहीं आ रहा है शायद शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। आगजनी की घटना से हॉल में लगी सिलिंग खत्म हो गई सोफा भी खराब हुआ है।