देवास। जिले के बरोठा के समीप डबलचौकी में एक युवक ने शुक्रवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसकी तबीयत खराब होने लगी तो परिजन उसे डबलचौकी के निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजन शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार राजेश पिता दुलेसिंह भाटी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फली डबलचौकी ने अज्ञात कारणों से शुक्रवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे डबलचौकी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां उसका उपचार जारी था। देर रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में किया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
घबराहट हुई तो उसने बताया जहर खा लिया
मृतक के जीजा राजेश ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनके साले राजेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। अचानक तबीयत खराब हुई तो उसे डबलचौकी के निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां पर उसका उपचार जारी था, देर रात को उसकी स्थिति बिगडऩे लगी कुछ देर के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने वहां से देवास पोस्टमार्टम के लिए रैफर कर दिया था। मृतक के जीजा ने बताया कि उसकी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी, पिछले तीन महिनों से पत्नी मायके गई हुई है। शुक्रवार को वह ससुराल जाने का कहकर गए थे, लेकिन वहां नहीं गए और शाम को घर आ गए और सो गए। राजेश को घबराहट हुई तो उसने बताया कि जहर खा लिया था।