देवास। भोपाल रोड़ बायपास मार्ग पर कार पलटने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। परिवार के लोग बिहार से मुंबई जा रहे थे। घायलों ने बताया कि वे परिवार के सदस्यों को हज यात्रा के लिए रवाना करने गए थे और वहां से वापस मुंबई लौट रहे थे इसी दौरान देवास के पास बायपास पर अचानक कार का पिछला टायर ब्लास्ट होने पर कार नियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, एक बच्चे का पैर फैक्चर हुआ है वही चार लोग मामूली घायल हुए हैं। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद मंसूर शेरसावादी बिहार के सालमपुर से मुंबई अर्टिगा कार से परिवार को लेकर जा रहा था। कार में 6 लोग सवार थे, सोमवार सुबह भोपाल बायपास मार्ग पर कार का पिछला पहिया अचानक से ब्लास्ट हो गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मंसूर की पत्नी जोरा बी उम्र 31 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार उनका लडक़ा मुर्शिद का पैर फ्रेक्चर हो गया व लडक़ी जमीला के साथ ही अन्य लोगों को मामूली चोंटे आई है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां मृतिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया। घायलों का उपचार जारी है। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
बिहार से मुंबई जाते समय हुआ हादसा
मोहम्मद मंसूर शेरसावादी ने बताया कि वह मुंबई में लेबर कांट्रेक्टर का काम करता है। पिताजी का 10 मई को हज जाने का रिजर्वेशन था। इसके लिए 7 मई को मुंबई से बिहार कार से निकाला था। वहां 9 मई को पहुंचने के बाद मेरे माता-पिता को कोलकाता हज कार्यालय लेकर गया था। वहां 14 मई को उनकी हज के लिए फ्लाईट थी उन्हें छोडक़र वापस गांव आया। गांव से 18 मई को कार से वापस मुंबई की और निकाला था। यूपी में मेरे एक मित्र के यहां शादी समारोह में शामिल होकर 19 मई की रात्रि को वहां से निकला था। वहां से सोमवार को भोपाल रोड़ बायपास मार्ग पर कार का पिछला पहिया अचानक से ब्लास्ट हो गया। जिसमें कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई व मेरे दोनों बच्चों को चोंट आई है।