सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक के साथ लूट करने वाले 6 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े 17 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर आरोपी हुए थे फरार, 16 दिनों के बाद धराए

देवास। गत दिनों पूर्व जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम जामगोद के बीच तलाई के पास सेवा सहकारी संस्था समिति के प्रबंधक से 17 लाख रुपयों से भरा बैग तीन अज्ञात बदमाशों ने प्रबंधक के सिर पर डंडा मारकर लूट लिया था। फरियादी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस ने 3 टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु की मुखबिर की सूचना पर लूट के 6 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया।


पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि 1 मई की शाम करीब 6.30 बजे सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम जामगोद और तालोद के बीच एक तलाई के पास सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक हरेंद्र सिंह पिता सूरज सिंह ठाकुर बाइक से बैग में 17 लाख 9 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। उसी दौरान तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और हरेंद्र के सिर पर डंडा मारकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर सोनकच्छ के थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे जहां हरेंद्र सिंह ने लूट की घटना के बारे में बताया। मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में 3 टीमो का गठन किया था। मुखबिर से जानकारी जुटाई गई इस आधार पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।


इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बाबा उर्फ महेंद्र पिता मांगीलाल फगुआ उम्र 40 साल निवासी ग्राम हरनावदा थाना सोनकच्छ, पंकज पिता बाबू सिंह साहेल 29 साल निवासी ग्राम दोलतपुर थाना सोनकच्छ, राजा उर्फ राजेंद्र पिता दिलीप बागवान 30 साल निवासी ग्राम गुराडिया हाथु थाना हाटपीपल्य, निलेश पिता रमेश सोलंकी 20 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या, दुर्गेश पिता कमल सरगरा जाति ढोली 22 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या, दीपक पिता पप्पू चौहान 20 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए, एक बाइक, 3 मोबाइल फोन सहित करीब 12 लाख रुपए की सामाग्री जब्त की है।


चार आरोपियों पर पूर्व से अपराधिक रिकार्ड
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बाबा उर्फ महेंद्र, पंकज पिता बाबू सिंह, निलेश पिता रमेश सोलंकी, दुर्गेश पिता कमल सरगरा के विरुद्ध विभिन्न थानों पर पर पूर्व से अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सरहानीय कार्य में सोनकच्छ थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उनि.आरके शर्मा, उनि एसएस पटेल, आर विकास राजावत, सत्येन्द्र सोलंकी, श्याम बिहारी शर्मा, सुधीर, लक्ष्मन, रवि पाटीदार, सैनिक मांगीलाल थाना सोनकच्छ, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक केशव सिंह कुश्वाह, प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान, आरक्षक योगेश कदम, मोनू राणावत साइबर सेल टीम देवास का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »