देवास। गत दिनों नवविवाहिता खाना बनाते समय आग की चपेट में आ गई थी। महिला को घायल अवस्था में परिजन अमलतास अस्पताल ले गए थे। वहां कुछ दिनों तक उसका उपचार हुआ कुछ स्थिति में सुधार आने पर उसकी छुट्टी भी कर दी गई थी। सोमवार शाम को फिर महिला की हालत बिगड़ी जिस पर उसे फिर अमलतास अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों की पैनल के साथ नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार काजल पति तेजसिंह चावड़ा उम्र 27 वर्ष निवासी बिंजाना गत 1 मई को दिन में खाना बनाते समय आग की चपेट में आ गई थी। जिसे गंभीर अवस्था में परिजन उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल लेकर गए थे। वहां पर कुछ दिनों तक उपचार जारी रहा, उसके बाद कुछ स्थिति में सुधार होने पर उसकी छुट्टी कर दी गई थी। सोमवार को महिला की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे अमलतास अस्पताल लेकर आए जहां देर रात को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार सुबह जिला चिकित्सालय में मृतिका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल व नायब तहसीलदार पूजा भाटी की मौजूदगी में किया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
साड़ी का पल्लू चपेट में आया था
मृतिका के पति तेजसिंह चावड़ा ने बताया कि उसकी छह माह पूर्व काजल के साथ शादी हुई थी। उसने बताया कि उसके माता-पिता का कोरोना काल के दौरान निधन हो गया था। उसका एक भाई उसकी भी एक हादसे में मौत हो गई थी। सभी लोग भोपाल के निवासी थे। काजल अकेली थी तो उसकी बुआ फूलकुंवर उनके घर चूनाखेड़ी तहसील तराना ले गई थी। वहां से काजल की शादी की गई थी। उसने बताया कि शादी को करीब छह माह हुए हैं। 1 मई को काजल घर पर खाना बना रही थी उसी समय उसकी साड़ी का पल्लू आग की चपेट में आ गया था उसे भागते हुए देखा तो उस पर पानी डाला तब तक वह झुलस गई थी, उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए वहां से अमलतास अस्पताल ले गए थे। मृतिका की सास ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 23 में हुई थी।
प्रकरण में पुलिस कर रही जांच
नायब तहसीलदार पूजा भाटी ने बताया कि औद्योगिक थाने से तहरीर मिली थी की एक नवविवाहिता की मौत जलने से हुई है तो मौके पर पंचनामा बनाने के लिए आई हूं, महिला अमलतास अस्पताल में उपचारत थी, जहां उसकी मौत हुई है, मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।