देवास। विवाहिता ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उनकी बेटी को मारा है। परिजनों ने बताया कि मृतिका के बच्चों ने उन्हें बताया था कि उसकी सास ने उसे फांसी के फंदे से उतारा और नीचे सुला दिया था। मृतिका के भाई ने बताया कि कुछ पैसो का लेनदेन था उसके मामाजी के पैसे को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि पैसों के लिए हमारी बहन का उसके पति ने मार दिया। फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है कल सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार अनुराधा पति राहुल कुवर उम्र 26 वर्ष निवासी नागदा ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतिका के दो बच्चे है, महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उसके पति राहुल व सास ने मिलकर उसे मारा है। फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। कल सुबह मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है।
जमाई ननद व सास ने मिलकर मारा
मृतिका के भाई अशोक व विकास रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन नागदा रहती है उसको जमाई राहुल कुवर उसकी ननद व सास ने मिलकर गला घोटकर मारा है। दोनों भांजों को कहा कि रस्सी से उतारकर नीचे सुलाया है, और सास का कहना है कि वह नीचे पड़ी हुई थी उसे हमने उठाया है। हमको पड़ोस से सूचना मिली की आपकी बहन का निधन हो गया है। बच्चों ने बताया कि दादी ने नीचे उतारकर सुलाया है। काफी दिनों से उनका घर भी चला रहे थे, पैसो के लेनदेन को लेकर मेरी बहन को मारा है हमारे मामाजी से पैसे लिए थे अनुराधा उनसे कई बार कह चुकी है कि उसके मामाजी के पैसे दे दो, उनको भी शांती हो जाए। इसी बात को लेकर तीनों ने मिलकर मारा है। भाई विकास ने बताया कि मेरे बड़े पापा नागदा किसी कार्यक्रम में आए थे उनसे बात हुई थी उन्होनें कहा था कि अनुराधा के ससुर ने कहा कि वह घर पर नहीं है वो कार्यक्रम में गई है उसके 1 घंटे के बाद हमे सूचना मिली कि अनुराधा ने फांसी लगा ली है।
5 माह पूर्व भी मेरी बेटी को घर से निकाल दिया था
मृतिका के पिता नारायण निवासी राजोदा ने बताया कि उसकी बेटी अनुराधा का विवाह नागदा निवासी राहुल के साथ वर्ष 2015 में हुई थी, उसके दो बच्चे क्रमश: 8 व 5 वर्ष के हैं। उन्होनें बताया कि बेटी के फोन से एक युवती का फोन आया कि वह बेहोश पड़ी है आप जल्दी आ जाओ। मैं नागदा अनुराधा के ससुराल पहुंचा देखा तो मेरी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। मेरी बेटी को उसके ससुराल वालों ने मारा है। गत 5 माह पूर्व भी मेरी बेटी को घर से निकाल दिया था। उसे मेरा बड़ा साला लेकर गया था। मेरी आज सुबह ही अनुराधा से बात हुई थी जमाई विडियो शूटिंग का कार्य करता है। कुछ पैसो का लेनदेन पूर्व से था उसको लेकर मेरी बेटी बार-बार जमाई से कहती थी इसीको लेकर उन्होनें मेरी बेटी को मारा है।