देवास। छत्तीसगढ़ से उज्जैन कार से चार युवक महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे, ग्राम सिंगावदा के समीप उनकी कार अचानक बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें चारों युवकों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक युवक को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर कर दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार दोपहर में एक युवक का देवास और दूसरे को इंदौर में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से कार में सवार होकर चार दोस्त अनिकेत चौधरी, सुमित डगांवकर, मनीष और शेखर रविवार देर रात को उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे। ग्राम सिंगावदा के समीप उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई। चारों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां अनिकेत की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सुमित को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया, जहां उसकी भी मौत हो गई। दो दोस्त शेखर और मनीष का प्राथमिक उपचार कर निजी अस्पताल में रेफर किया। सोमवार सुबह अनिकेत का पोस्टमार्टम देवास हुआ और सुमित का पोस्टमार्टम इंदौर हुआ है। मृतकों के शव परिजनों के आने पर उन्हें सौंप दिए गए।