देवास। श्री रामी गुजराती माली समाज के द्वारा माँ अन्नपूर्णा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। जिसके तहत 9 से 17 अपै्रल तक विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। समाजनों ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत प्रथम दिवस 9 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें समाजजनों के साथ क्षेत्र के रहवासी भी उपस्थित हुए।
समिति सदस्यों ने बताया कि समस्त पूजन उज्जैन से पधारे यज्ञाचार्य पंडित बुद्धिप्रकाश शास्त्री के द्वारा संपन्न की जा रही है। दूसरे दिन 10 अप्रैल को माँ भगवती का जलाधिवास व शयनाधिवास प्रात: 9 से 12 व दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक किया गया। तृतीय दिवस 11 अप्रैल को स्थापित देवता पूजन, माँ भगवती का फलाधिवास के साथ प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहुति होगी साथ ही महाआरती व प्रसाद वितरण दोपहर 12 बजे से होगा। 17 अप्रैल रामनवमी पर्व शाम 6 बजे से गुजराती माली धर्मशाला चौपड़ा पर महाप्रसादी व भंडारा आयोजित होगा।