देवास। गत सत्रह दिनों पूर्व शहर के मोतीबंगला क्षेत्र में रहने वाली महिला सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रही थी, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से मुंह पर केसरिया रंग का गमछा पहनकर आया और महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर फरार हो गया था। घटना की रिपोर्ट महिला ने कोतवाली थाने पर की थी। पुलिस ने एक टीम बनाकर ्आसपास व शहर के बाहर के करीब 750 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, साथ ही इंदौर भोपाल मार्ग पर फरियादी ने बताए हुलिए को भी जांचा जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की चेन व बाइक सहित अन्य सामाग्री भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि रिटायर्ड स्कूल टीचर उमा पिता रामचंद्र भारती ने कोतवाली थाने पर 17 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दोपहर करीब 2 बजे घर के बाहर सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रही थी। उसी दौरान एक बगैर नंबर की काले रंग की बाइक से एक अज्ञात बदमाश मुंह पर केसरिया कपड़ा बांधकर आया और उमा के गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारकर चेन लेकर फरार हो गया। फरियादी महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 392 में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए एक टीम बनाई। जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव व उनकी टीम शामिल थी।
750 सीसीटीवी कैमरों को जांचा था
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने शहर के साथ इंदौर भोपाल हाइवे मार्ग पर करीब 750 सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें आरोपी के बताए हुलिए के अनुसार आरोपी की पहचान शातिर चेन स्नेचर फिरोज उर्फ लोटिया पिता शफिक खान उम्र 42 वर्ष निवासी भोपाल के रुप में हुई। आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार उसके पास से पल्सर बाइक, मोबाइल व सोने की चेन जब्त सहित 2 लाख रुपए की सामाग्री जब्त की गई।
यहां भी की थी चेन स्नेचिंग
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिस पर आरोपी ने बताया कि देवास में 17 मार्च को उसके बाद 20 मार्च को जिला सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चेन व 22 मार्च को जिला विदिशा के गंजबासौदा थाना क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चेन लूटना भी स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न शहरों के थानों के साथ उत्तरप्रदेश के झांसी शहर सहित 31 अपराधिक प्रकरण लूट व अन्य मामलों में दर्ज है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
शातिर बदमाश को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव, उनि सचिन सोनगरा, प्र.आर मनोज पटेल, रवि गरोडा, सुनील देथलिया, हेमंत डाबी, जितेंद्र पटेल, आरक्षक नवीन देथलिया, मनीष देथलिया का योगदान रहा।