देवास। बायपास मार्ग स्थित विजयागंज मंडी मार्ग पर बने फ्लाय ओवर ब्रिज के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बीएनपी थाना पुलिस पहुंची। आसपास व्यक्ति की तलाश के लिए प्रयास किए गए लेकिन मृतक की पहचान ना हो सकी। घटना की मुआयना करने एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच मेें लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह उज्जैन देवास बायपास मार्ग स्थित विजयागंज मंडी मोड़ पर बने फ्लाय ओवर ब्रिज के नीचे नाली में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। घटना की सूचना मिलने पर बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी व एफएसएल अधिकारी आरसी भाटी मौके पर पहुंचे। बीएनपी थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास तलाश करने पर पता चला है कि यहां दो-तीन दिनों पूर्व यह व्यक्ति घूम रहा था। उसी बिंदू पर आगे जांच कर रहे हैं। एफएसएल अधिकारी आरसी भाटी ने बताया कि मृतक के पास से 4 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के अलग-अलग नाम के मिले हैं, उसके हाथ पर कोई नाम भी गुदा हुआ है। बैंकों से जानकारी लेकर मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।