केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल देवास में भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे

देवास। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे आनंद भवन पैलेस के सामने क्लब ग्राउंड पर पहुंचेंगे और यहां सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री की सभा में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे। सभा को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। सभा को सफल बनाने की अपील भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर पाटीदार, बहादुर मुकाती, भारतसिंह पटलावदा, फूलसिंह चावड़ा, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, ओम जोशी, भरत चौधरी, मिलिंद सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, अजय पंडित, विशाल रघुवंशी, विजयसिंह जनेउखेड़ी, महामंत्री गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, नयन कानूनगो, राजेंद्र ठाकुर, संतोष पंचोली, विशाल दायमा, शैलू मोरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राखी झालानी, मंडल अध्यक्ष ममता मोदी, मधु शर्मा, नीतू जाधव आदि ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »