देवास। विधानसभा 2023 के अंतर्गत होने वाले निर्वाचन में नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसी उद्देश्य से को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप गतिविधि अंतर्गत नगर निगम कार्यालय के गेट पर हस्ताक्षर अभियान का मतदाता जागरुकता बोर्ड लगाया। जिस पर बुधवार को आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया ने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा की विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं को निर्भिक होकर अधिक से अधिक अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूकता अभियान निगम द्वारा चलाया जा रहा है।
हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इस शपथ के बाद मतदाता जागरुकता बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री इंदुभारती, उपयंत्री दिनेश चौहान, दिलीप मालवीया, राघवेंद्र सेन, उमेश चतुर्वेदी, भोलासिंह जादोन, मुन्ना कुरैशी, हेमराज सांगते, अजीमुद्दीन शेख, विशाल जगताप, मनीष मंडलोई, सुनिल जोशी, हिम्मत शिंदे, नारायण श्रीवास, आनंद दुबे, मुजफ्फर अली, कमला बांगर, कला सुर्यवंशी, अफ्शा शेख, आदि सहित निगम कर्मचारियो ने भी उपस्थित होकर हस्ताक्षर किए।