देवास। भगवान राज राजेश्वर श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा के साथ उनके नाम से गंगा नगर स्थित गार्डन को परशुराम वाटिका के रूप में नामकरण करने के लिए विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के समक्ष सर्व ब्राहम्ण समाज ने अपनी मांग रखी थी। विधायक ने समाज की भावनाओ को दृष्टिगत रखते हुए गंगा नगर स्थित गार्डन को परशुराम वाटिका के रूप में नामकरण की सौगात देते हुए परशुराम वाटिका में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को 3 अक्टूबर को विराजित कर सर्व ब्राहम्ण समाज को सौंपी जाएगी। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा को विधि विधान से दोपहर 12 बजे विधायक के करकमलो से विराजित कर समाज को सौंपी जावेगी। सभापति रवि जैन ने कहा कि सर्व ब्राहम्ण समाज के आराध्य भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा विराजित करने के विधायक के दृढ निश्चय के साथ समाज से किए वादे को पूरा कर रहे हैं। विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि विधायक के द्वारा परशुराम वाटिका में भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा लगाए जाने की सौगात समाज को दी है। जिससे सर्व ब्राहम्ण समाज अपने आराध्य भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा विराजित होने पर गौरान्वित है।