देवास। तुलजा भवानी और चामुण्डा माता के दर्शन करने के बाद नवागत निगमायुक्त रजनीश कसेरा नगर निगम पहुंचे और निगम आयुक्त का चार्ज लिया। इस दौरान उन्होनें मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि शासन के आदेश अनुरुप मैंने नगा पालिका निगम आयुक्त देवास का पदभार ग्रहण किया है। मेरी आगे की प्राथमिकता जो भी कार्य व शासन के दायित्व है उनको प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होनें कहा कि समीक्षा बैठक आयोजित कर निगम संबंधित विकास कार्यों की योजना बनाई जाएगी।
पिछले दिनों तत्कालीन निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान का स्थानांतरण मंदसौर में अपर कलेक्टर के पद पर हुआ उनके स्थान पर अब रजनीश कसेरा ने निगम आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। गौरतलब है कि रजनीश कसेरा इससे पहले इंदौर में उपायुक्त भूअभिलेख के पद पर पदस्थ थे। उन्होनें बताया कि वर्ष 2015 में एसडीएम के पद पर पदस्थ रहे संक्षिप्त कार्यकाल के बाद सिंहस्थ में सेवाएं देने के लिए गए थे।