उज्जैन-दरअसल विकास दुबे एनकाउंटर के बाद देशभर की राजनीति गरमाई हुई है, भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दल भी आरोपों की बौछार कर रहे है, कांग्रेस ने महाकाल मंदिर को अपराधियों की शरणस्थली बनाये जाने के विरोश स्वरूप शनिवार को महाकाल मंदिर के शँखद्वार पर पहुंचकर यहां मंत्रोच्चारण के साथ गंगाजल डालकर उक्त स्थान को पवित्र किया जहां से विकास ने मन्दिर में प्रवेश किया था इस दौरान उनके साथ विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल,, जिलाध्यक्ष कमल पटेल और अन्य ने भी मन्दिर में गंगाजल छिड़कर पूजा की जिसे लेकर शहर में चर्चा का विषय बन गया है..!