देवास। शहर के पंडित पं रविशंकर शुक्ल नगर में गुरुवार दोपहर दो घरों की छतों पर हाईटेंशन लाईन से फाल्ट हुआ उससे अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर निगम की दमकल पहुंची कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया।
बीएनपी रोड़ स्थित पं रविशंकर शुक्ल नगर में वार्ड क्रमांक 30 में लक्ष्मीनारायण शर्मा व कलम जी का घर है उनके मकान के पीछे की और से हाईटेंशन लाईन निकली है, वहां लगे पीपल के पेड़ से हवा के कारण डाल गिरने से हाईटेंशन लाईन में फाल्ट हो गया। जिससे घर की छत पर लगे प्लास्टिक के पतरों में चिंगारी उठी और आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने पूरे घर के ऊपरी हिस्से को चपेट में ले लिया।
आग लगते देख आसपास के लोग एकत्रित हुए और उन्होनें तत्काल फायर को सूचना दी, मौके पर निगम का एक दमकल वाहन पहुंचा और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। रहवासी सरफराज ने बताया कि पूर्व से लक्ष्मीनारायण शर्मा का मकान खाली है, जिसके चलते किसी भी प्रकार से जनहानी नहीं हुई। कुछ नुकसान पास के मकान में हुआ है।