देवास। पुलिस ने तीन चंदन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 38 किलो चंदन की लकड़ी जिनकी अनुमानित किमत करीब 1 लाख 52 हजार रूपए है पुलिस ने जब्त की है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तीनों आरोपी चंदन के पेड़ों को काटकर लकड़ी चोरी कर बाजार में विक्रय करते थे। तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर इंदौर रोड़ बायपास मार्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पिछले दिनों जिले के बरोठा में चंदन का पेड़ काटा था जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया था। उसी पेड़ की लकडिय़ों सहित चंदन का पेड़ काटने के औजार भी आरोपियों के पास से जब्त किए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लोग बाइक क्रमांक एमपी 41 एमडी 8085 से चंदन की कटी हुई लकडिय़ां लेकर बेचने जा रहे हंै। पुलिस ने तीनों आरोपियोंं अजहर पिता हबीब निवासी ग्राम हकीमपुर, खोयरा थाना जावर जिला सिहोर, लालु पिता नन्हे खाँ निवासी पटाडी रोड, बरोठा देवास, रफीक पिता अजीज खान निवासी किले के अंदर सतवास जिला देवास के पास से चंदन की 38 किलो लकडिय़ां जिनके दो अलग-अलग टुकड़े जिनकी अनुमानित किमत 1 लाख 52 हजार रूपए है उसे जब्त की। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि पिछले दिनों बरोठा में चंदन का पेड़ काटा था, उसकी लकडिय़ां बेचने के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले रैकी करते हैं फिर मौका मिलते ही रात्रि में चंदन के पेड़ को काटकर उसकी लकडिय़ां सुरक्षित स्थान पर रख देते थे मौका मिलते ही उसे बाजार में बेच देते हैं। पुलिस ने बताया तीनों आरोपियों पर पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड विभिन्न थानों में दर्ज है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
चंदन चोरों को पकडऩे में दीपक सिंह यादव कोतवाली थाना प्रभारी, उनि पवन यादव, सउनि ईश्वर मण्डलोई, प्र.आर सुनील देथलिया, आर पिन्टू देथलिया, नवीन देथलिया, मनीष देथलिया, का सराहनीय योगदान रहा।