ट्रेन की चपेट में आने से फिर एक युवक की हुई मौतपिता के साथ करता था ज्वैलरी का कार्य, हाथ पर बने टेटु से हुई मृतक की पहचान

देवास। ट्रेन की चपेट में आने से गुरूवार सुबह एक युवक की मौत हुई थी। जिसकी शिनाख्त शुक्रवार सुबह हुई थी। शनिवार सुबह फिर एक युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र में अनिलश्री नगर के समीप रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आ गया जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। युवक के एक हाथ पर बने टेटु व दूसरे हाथ में नाम लिखा होने से उसकी पहचान हुई। सूचना मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अनिल श्री नगर रेलवे पटरी पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक के एक हाथ पर ऋषभ लिखा था। साथ ही दूसरे हाथ पर सुरज का टेटू बना हुआ है। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से शिनाख्त होने में कुछ समय लगा हालांकि दोपहर में मृतक की पहचान ऋषभ पिता प्रदीप सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी बड़ा बाजार के रूप में हुई है। मृतक अपने पिता के साथ घर पर ही ज्वैलर्स का कार्य करता था। बताया गया है कि मृतक की एक बहन और माता-पिता भी है। जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


वार्ड 21 के पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र देशमुख ने बताया कि अनिल श्री नगर रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना क्षेत्र के दरोगा द्वारा मिली थी। युवक के एक हाथ पर ऋषभ लिखा है साथ ही दूसरे हाथ पर सूरज का टेटू बना हुआ है, जिससे युवक की पहचान हुई।


गौरतलब है कि गुरूवार सुबह भी औद्योगिक थाना क्षेत्र के बिंजना में एक युवक का शव क्षत-विक्षप्त अवस्था में मिला था, जिसकी शिनाख्त शुक्रवार सुबह 24 घंटो के बाद हुई थी। इस घटना के बाद शनिवार को फिर एक हादसा औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुआ जिसकी शिनाख्त कुछ ही घंटो में हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »