हर-भरा मेरा-देवास अभियान के तहत नगर निगम देवास द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मित्राय सदस्यों ने आज माता टेकरी पर दिए गए पॉइंट पाथवे पर वृक्षारोपण किया.. मित्राय मानसून सत्र में पूरी टीम के साथ प्रतिवर्ष सार्वजनिक गार्डन, विद्यालय, मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी करती है..