देवास। गत दिनों एबी रोड़ स्थित वनमंडल के सामने रात्रि में एक बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रही महिला से पर्स छीना और कुछ ही दूरी पर जाकर मिश्रीलाल नगर में एक्टिवा से जा रही महिला से पर्स लूटकर फरार हो गए थे। उक्त घटना को लेकर फरियादियों की रिपोर्ट पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा आरोपियों से पूछताछ करने पर इन्होनें वनमंडल और मिश्रीलाल नगर में की गई लूट की घटना करना स्वीकार किया। इसके साथ ही औद्योगिक थाना क्षेत्र में मोबाइल चुराना भी बताया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा शनिवार को पत्रकार वार्ता में किया। उन्होनें बताया कि आरोपियों के पास से 10 मोबाईल फोन, टीवीएस राइडर मोटर साइकिल, 2 बैग एवं नगदी 9 हजार 950 रूपए सहित 3 लाख रूपए की सामाग्री जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बीते दिनों 27 अप्रैल की देर रात्रि में वनमंडल के सामने व मिश्रीलाल नगर में अज्ञात बाइक सवारों ने महिलाओं से बैग और पर्स छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट की धारा में प्रकरण में दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई थी। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में महिलाओं से पर्स छीनने की वारदात को आरोपियों ने स्वीकार किया। आरोपियों ने एक ही दिन में 2 लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाईल फोन, एक बाइक, 2 बैग सहित नकदी 9 हजार 950 रुपए और करीब 3 लाख रुपए की सामाग्री बरामद की है।
यह आरोपी पुलिस गिरफ्त में
पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में आशुतोष पिता राजेश कुमार जमालिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मोहना तह.मोहन बडेदिया जिला शाजापुर हाल मुकाम बालगढ़ व आयुष पिता नंदकिशोर मंडलोई उम्र 19 वर्ष निवासी जैन मंदिर के सामने मक्सी जिला शाजापुर हाल मुकाम बालगढ़ व एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने बताया कि आरोपी सुनसान इलाकों में वारदात को अंजाम देते थे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियों को पकडऩे में सिविल लाईन थाना प्रभारी संजय सिंह, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अजय चानना, कोतवाली थाना प्रभारी दीपक यादव, उनि गौरव नगावत, कपिल नरवले, पवन यादव, राहुल पाटीदार, सउनि ईश्वर मंडलोई, प्रआर धर्मवीर, रवि पटेल, सुनील, आरक्षक अजय, नवीन, उदयप्रताप सिंह एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।