देवास। सामान्य तौर पर मोबाइल चोरी होने या फिर गुम हो जाने पर मिलने की उम्मीद कम ही रहती है लेकिन पुलिस विभाग की साइबर सेल ने ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया जिनके मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गए थे। साइबर सेल ने दिसंबर 2021 से लेकर इस साल के अंत तक में चोरी हुए व गुम हुए 35 मोबाइल खोज निकाले हैं। इनके मालिकों का पता लगाकर गुरुवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ये मोबाइल उनको सौंपे गए। इस दौैरान पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह चावला, नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान, एसडीओपी सोनकच्छ पीएन गोयल आदि मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए चोरी के व गुमे मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए है।
पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने बताया शहर सहित अंचल के कई थाना क्षेत्रों में मोबाइल चोरी होने, गुम होने संबंधी आवेदन लगातार मिल रहे थे। इसको देखते हुए साइबर सेल को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई थी। साइबर सेल ने चोरी हुए मोबाइल की सक्रियता से जांच शुरू की, इनके उपयोग होने पर अलग-अलग जगह लोकेशन मिली, कई मोबाइल राज्य के बाहर उपयोग किए जा रहे थे। इसके बाद इन मोबाइल को देवास लाया गया। जो मोबाइल मिले हैं उनमें से एक मोबाइल होमगार्ड के जवान राजनारायण मंडलोई का है, यह मोबाइल टोंककला चौकी क्षेत्र में गुम हुआ था। जवान को मोबाइल मिलने की उम्मीद भी थी। कुछ मोबाइल मालिकों को मोबाइल मिलने की पूरी उम्मीद थी इसलिए उन्होंने नया मोबाइल भी नहीं खरीदा था। गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी पुलिस ने सैकड़ों ऐसे मोबाइल खोजकर उनके मालिकों के सौंपे थे।