इंदौर।परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बैंक में तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हथियार लेकर बैंक में दाखिल हुए और स्टाफ को धमकाकर करीब 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
जानकारी अनुसार करीब 3 बजे के बीच तीन हथियारबंद बदमाश एक्टिवा से आए और सीधे बैंक में घुस गए। भीतर बैठे दो गार्ड सहित पूरे स्टाफ को धमकाने लगे। डर के मारे स्टाफ कुछ कर नहीं पाया और लुटेरे यहां से करीब 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
Super news channel