युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, हुई मौत
परिजनों का आरोप: पड़ोसी ने गला दबाकर की हत्या….!

देवास। एक युवक सोमवार शाम को अपने घर पर फांसी पर लटका हुआ मिला था, घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे से युवक को उतारा और जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उसे पड़ोसी ने मारा है। फिलहाल मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को कमल पिता मुकेश गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी जयसिंह नगर ने घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। उन्होनें इस बात की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को फंदे से उतारा और जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
परिजनों को संदेह, युवक की हत्या हुई
मृतक कमल की माँ काली बाई ने बताया कि हमारे पड़ोसी से पुराना विवाद चला आ रहा है। पुरानी रंजीश के चलते सोमवार शाम 6.30 बजे के दरमियान मेरा बड़ा बेटा कमल घर आया था। इसी दौरान तीन युवक जिसमें मेरा पड़ोसी धर्मेन्द्र के साथ दो अन्य युवक नशे में धूत होकर घर में घुस गए। मेरा बेटा कमल उस दौरान शौच करने गया था। शौच करके वह पलंग पर लेट गया था। उसे नहीं पता था कि उसे कोई मारने आया था। मेरा बेटा तीनों को नहीं मिला तो हमने उन्हें वहां से भगा दिया था। तीनों युवकों ने मेरे व छोटे बेटे के साथ मारपीट की और वहां से भाग गए उसके बाद घर में पीछे की और से घुसे और मेरे बेटे को गला दबाकर मार दिया और उसे पंखे से लटका दिया था। इस बात की सूचना जब पुलिस को तो उन्होनें हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। परिजनों व माँ का आरोप है कि तीनों युवकों ने कमल को मारा है उसने आत्महत्या नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »