देवास। हनीट्रैप की आरोपी जोया उर्फ मोनिषा को राजस्थान पुलिस देवास न्यायालय पेशी पर लाई थी। जहां आरोपी जोया के बयान नहीं हो पाए। अगली तारिख पर जोया के बयान होने की उम्मीद है। इस संबंध में जोया के वकील ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अगली तारिख तक जोया को देवास जेल भेजा है। जोया ने मीडिया को बताया कि इस मामले में जो भी आरोपी है उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जोया ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस जो षडय़ंत्रकारी है वे खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही।
राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को जिला न्यायालय में हनीट्रैप की आरोपी जोया को पेश किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों से जोया ने कहा कि मुझे फंसाया गया है और जो भी आरोपी है उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस सिर्फ मुझ पर ही कार्रवाई कर रही है मेरे एक ही नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई है। जबकि मेरे पास दो नंबर से उसकी भी कॉल डिटेल निकाली जाए तो बहुत सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी। इस मामले में जोया के वकील असलम गाजी ने बताया कि जोया को राजस्थान के गुलाबपुरा से देवास पेशी पर लाए थे। न्यायालय में जोया के बयान नहीं हो पाए हैं। प्रकरण में अगली तिथि आज शुक्रवार की न्यायालय से दी गई है। तब तक न्यायालय के आदेश पर जोया को देवास जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में युवती जोया उर्फ मोनिषा डेविड निवासी भीलवाड़ा राजस्थान के अलावा अन्य दो आरोपी डॉ. संतोष दाबाड़े निवासी कैलादेवी रोड देवास, डॉ. महेंद्र गालोदिया निवासी टोंकखुर्द देवास के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 384, 120-बी के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद प्रकरण में जांच के दौरान अभिभाषक अनुराग शर्मा को भी आरोपी बनाया था। इस प्रकरण में अनुराग शर्मा को जमानत मिल चुकी है।
मुख्य षडय़ंत्रकारी खुलेआम बाहर घूम रहे, मैं जेल में……
आरोपी जोया उर्फ मोनीषा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस क्या कर रही है जबकि मुख्य षडय़ंत्रकारी खुलेआम बाहर घूम रहे है, इस मामले में 5-6 आरोपी है जिन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मेरे आवेदनों पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शुरुआत में खुद डिप्रेशन में चली गई थी। जोया ने आरोप लगाते हुए कहा कि महेन्द्र गालोदिया, संतोष दाबाड़े, मुकेश चौहान जाने माने लोग हैं इन पर पुलिस का हाथ नहीं जाएगा क्योंकि वो लोग हाई फाई डॉक्टर है जबकि मैं मीडिल क्लास से हूं। जोया ने बताया कि मेरे दो नंबर थे सिर्फ एक ही नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई है। दूसरे नंबर की कॉल डिटेल निकालेंगे तो पता चल जाएगा, जबकि अन्य सबूत नष्ट कर दिए गए। मैं एक किराए के मकान में रहती हूं। मुझ पर इतना बड़ा कैस बना दिया और षडय़ंत्रकारी बाहर घूम रहे हैं। जोया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मुझे डरा धमकाकर बयान लिखवाए हैं। गुरूवार को मुझे बयान के लिए पेश किया था लेकिन बयान नहीं हुए हैं। जोया ने कहा कि इस मामले में पवन चिल्लोरिया बता देंगे कि मैं आरोपी नहीं हूं। मेरी सुनवाई नहीं हो पा रही है मुझे जेल में डाल दिया गया।