देवास। शिक्षकों के दस्तावेज प्रक्रिया को फिर से प्रारंभ करने को लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का सत्यापन 1 जुलाई से प्रारंभ किया गया था जिसे 4 जुलाई को लोक परिवहन की सुगम व्यवस्था ना होने तथा कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के कारण उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक के दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी जिससे सभी अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। सत्यापन प्रक्रिया अति शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सत्यापन की प्रक्रिया फिर से शुरु करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया है।दरअसल सरकारी स्कूलों में 10वीं-12वीं कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 2018 से चल रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने चयनित उम्मीदवारों की सूची सालभर बाद जारी की और फरवरी-मार्च में दस्तावेज सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन 4 जुलाई को सत्यापन की प्रक्रिया बन्द कर दी थी। इससे कई शिक्षकों ने ट्विटर पर नाराजगी जताई है और हैशटैग कर मुहिम भी चलाई थी।