मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन की बोरियों में भरा मिला पीडीएस का 49 क्विंटल चावल, युवक मंडी में बेचने जा रहा था
फेरी वालों से 10 रूपए किलो खरीदकर मुनाफा कमाने के लिए मंडी में बेचता था, खाद्य अधिकारी ने की कार्रवाई

देवास। शासकीय अनाज फेरी वाले से कम किमत में खरीदकर उसे बाजार में विक्रय करता था। इसकी जानकारी मिलने पर खाद्य अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होनें बड़ी मात्रा में शासकीय चावल जब्त कर कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि चावल का वजन करीब 49 क्विंटल है जिसे जब्त कर लिया है। बताया गया है कि युवक बेचने की फिराक में था। फिलहाल जब्त किया गया चावल बालगढ में स्टेण्र्ड मिल के पास एक शासकीय कंट्रोल पर रखवाया गया है। इस मामले में आरोपित ने बताया कि उसे यह नहीं पता कि उक्त चावल पीडीएस के हैं। लेकिन वह इस चावल को मंडी में बेचकर मुनाफा कमाता था। मामले को लेकर बताया गया है कि आगे इस प्रकरण में कलेक्टर के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


फेरी वालों से (पीडीएस) शासकीय अनाज खरीदकर मल्हार रोड़ आड़ी पट्टी में बने गोडाउन में युवक किफायत खान संग्रहित कर शनिवार को मंडी में बेचने जा रहा था गोडाउन के बाहर एक ट्रक भी खड़ा था। इस बात सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस व कनिष्ठ खाद्य व आपूर्ति अधिकारी बीएस राय पहुंचे जहां उन्होनें पाया कि गोडाउन में रखे चावल पीडीएस योजना के हैं। जिसे जब्त कर बालगढ में स्टेण्र्ड मिल के पास एक शासकीय कंट्रोल पर रखवाया है। उन्होनें बताया कि उक्त चावल मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन की बोरियों में करीब 49 क्विंटल 80 किलो भरा मिला है। उन्होनें बताया कि जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। आरोपित को किन परिस्थितियों में फेरी वालों ने बेचा सरकारी चावल बेचा है इसकी भी जांच की जाएगी।


10 रूपए में खरीदकर 13 रूपयों में बेचता था
आरोपित युवक किफायत खान ने बताया कि उसने उक्त गोडाउन पिछले कुछ माह पूर्व किसी असलम भाई से किराए पर लिया था। वह पिछले 4-5 दिनों से फेरी वालों से 10 रूपए किलो चावल खरीद रहा था और मंडी में 12 से 13 रूपए किलो में बेचने जा रहा था आरोपित युवक का कहना है कि वह पहली बार ही मंडी में चावल बेचने जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »