देवास। मोबाइल के माध्यम से दोस्ती कर संबंध बनाकर ब्लैकमेल करके पीडि़त लोगों से मोटी रकम ऐंठने वाली आरोपी महिला बुशरा बी निवासी नुसरत नगर व उसकी मां नुरबानो को शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने एक दिन के लिए बेटी बुशरा को रिमांड पर कोतवाली पुलिस को सौंपा है जबकि मां नुरबानो को जेल पहुंचा दिया है।
कोतवाली थाना पुलिस आरोपी महिला बुशरा से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करेगी। गुरूवार को कोतवाली थाना पुलिस ने न्यायालय के बाहर से आरोपी महिला व उसकी मां को गिरफ्तार किया था। दोनों पर ब्लैकमैल व अन्य तरीके से वसूली करने के आरोप है। मामले में फरियादी होटल संचालक नाजीम पिता करामत शाह उम्र 30 निवासी स्टेशन रोड़ ने कोतवाली थाने पर पहुंचकर आरोपी महिला व उसकी मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। उसके साथ अन्य कुछ पीडि़त लोग भी पहुंचे थे जिनसे भी आरोपी महिला द्वारा ब्लैकमेल करके लाखों रुपए वसूले गए थे। मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि आरोपी महिला को एक दिन के रिमांड पर सौंपा है। शनिवार को उसे पुन: न्यायालय में पेश किया जाएगा।