देवास। पठान फिल्म को लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ता व पार्षदों ने पठान फिल्म के प्रोमो पोस्टर फाडक़र विरोध किया था। अब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध करते हुए नारेबाजी की और अभिनव टॉकिज में फिल्म ना दिखाए जाने को लेकर टॉकिज के मैनेजर के साथ कलेक्टर कार्यालय मेंज्ञापन सौंपा साथ ही सयाजी द्वार पर फिल्म के कलाकार शाहरूखान का पोस्टर जलाया।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उज्जैन रोड स्थित अभिनव टॉकिज पहुंचे। जहां उन्होंने टॉकिज मैनेजर को पठान फिल्म टॉकिज में नहीं दिखाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही सयाजी द्वार पर फिल्म के कलाकार शाहरूखान का पोस्टर जलाया।
ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि पठान फिल्म के कलाकरों द्वारा भगवा रंग के कपड़े पहनकर नागरिकों और राष्ट्र के रंग भगवा को ठेस पहुंचाई है। यह बहुत दुखद है। शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते रहते है। कार्यकर्ताओं ने मैनेजर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर टॉकिज में पठान फिल्म दिखाई गई तो उसके परिणाम बुरे होंगे। इधर, कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचे। जहां कलेक्टर के नाम भी एक ज्ञापन सौंपा गया। पंकज दूबे हिन्दू जागरण मंच सह संयोजक ने बताया कि यह पठान फिल्म बनाई गई है इसमें पूरे हिन्दू समाज को अपमानित करने के लिए भगवा कपड़े पहनाए गए है और यह संदेश दिया गया है कि यह बेशर्म रंग है। फिल्मों में लगातार अश्लीलता फैलाई जा रही है। अकेली पठान फिल्म का विरोध नहीं है। यह किसी भी समाज और संस्कृति के लिए बहुत घातक है। आज हमने टॉकिज पहुंचकर चेतावनी दी है और कलेक्टर साहब के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।