देवास। ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने पूर्व नगरीय प्रशासन आवास मंत्री विधायक जयवर्धनसिंह का जन्मदिवस अलग अंदाज में मनाते हुए कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से परेशान देवास म्युजिकल गु्रप परिवार के 60 परिवारों को 11 हजार रूपये की राशन सहायता राशि प्रदान कर उनकी सहायता की। ज्ञातव्य है कि श्री कानूनगो द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान राशन वितरित कर आमजनों की सहायता की गई। इस अवसर पर रितेश त्रिपाठी, खलील शेख, जगजीतसिंह टुटेजा आदि उपस्थित थे।