देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों का निराकरण नहीं करने एवं शिकायतों के निराकरण में रैंकिंग कम होने पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, संस्थागत वित्त एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें तथा विभागीय रैंक सुधारें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा की। टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकृत करें। प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करते हुए उसका संक्षिप्त विवरण भी डाले। सभी जिला अधिकारी उत्तरा पोर्टल को नियमित रूप से देखे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में दिव्यांगों को चिन्हित करने के लिए शिविर लगाये। नगरीय निकायों को निर्देश दिये कि रेलवे ट्रेक के पास पशु को विचरण नहीं करने दें। जिले में उप स्वास्थ्य केन्द्र, संजीवनी, खाद्य विभाग की दुकानों तथा बागली में टेलिफोन टॉवर के लिए भूमि आवांटित करें। देवास में आईटी पार्क के लिए भूमि चिन्हित करें। पंचायत चुनाव के लिए विद्युत विभाग नोड्यूज देने के लिए 20 से 22 दिसम्बर तक काउंटर लगाकर उम्मीदवार को नोड्यूज प्रदान करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजनांतर्गत निराश्रित निर्धन परिवार की कन्या/विधवा/परित्यकता के लिए नि:शुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन 18 जनवरी को कृषि उपज मण्डी प्रांगण सोनकच्छ में आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक सम्मेलन के लिए अधिक से अधिक पंजीयन करायें।