देवास। सूने मकान में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। बताया कि गया है कि 1 मई 2022 को जिले के विजयागंज मण्डी थाना अंतर्गत एक अज्ञात शातिर चोर ने मकान में बनी खिडक़ी से घर में अंदर घुसा और अलमारी का ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया था। उक्त घटना के दौरान फरियादी अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने ने प्रेस वार्ता में बताया कि 1 मई 2022 को फरियादी धर्मेन्द्र पिता इंदर सिंह तंवर निवासी जलालखेडी थाना विजयागंजमण्डी के मकान में एक शातिर चोर ने मकान में बनी खिडक़ी से घर में घुस गया। घर में रखी अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण को लेकर फरार हो गया था। उस दौरान धर्मेन्द्र अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां उन्होनें मुआयना कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। विजयागंज मंडी थाना पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया। टीम के द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जिसमें एक आरोपी विजेन्द्र पिता कैलाश पारदी उम्र 36 वर्ष निवासी मक्सी रोड़ पवांसा जिला उज्जैन ने ग्राम जलालखेड़ी स्थित मकान में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इस मामले को लेकर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी के पास से एक सोने का लगभग 2 तोला सोना, टड्डा 1.5 तोला, एक जोड़ सोने के कान के टाप्स 0.5 तोला कुल आभूषण लगभग 4 तोला सहित कुल सामाग्री 2 लाख की आरोपी के पास से जब्त की गई।