दत्त पादुका मंदिर बांगर में हर्षोल्लास के साथ मना श्री दत्त जन्मोत्सव

देवास। श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में श्री दत्त जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 4.30 बजे काकड़ आरती के बाद गुरुचरित्र का पाठ हुआ। नियमित पूजा तत्पश्चात आरती और भक्तों के दर्शन करने का क्रम प्रारंभ हुआ। दिन में भजन, कीर्तन के कार्यक्रम हुए। शाम 5.40 पर भगवान श्री दत्तात्रेय का जन्म हुआ। जन्म के बाद पालना गीत एवं पालना आरती हुई, दत्त जन्म के दिन का विशेष प्रसाद सुंठवडा का वितरण हुआ। सांय 6.20 पर धूप आरती एवं 7 बजे महाआरती हुई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए। मंदिर के व्यवस्थापक और पुजारी दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया की भगवान दत्त जन्मोत्सव के अवसर पर चले सप्ताह भर विभिन्न आयोजन हुये।

जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर की आकर्षण विद्युत सज्जा व सजावट की गई जिसमें विभिन्न प्रकार के 5 क्विंटल फूलों के साथ अन्य तरह से मंदिर परिसर को सजाया गया। इसमें भगवान दत्तात्रेय की बनाई गई बाल रंगोली पालने (झूले) में झूलते हुए भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। दिनभर दर्शन का सिलसिला चलता रहा। जिसमें हजारों लोगों ने दर्शन का लाभ लिया और जन्मोत्सव में सम्मिलित हुए।

पिछले दो वर्षों से कोरोना बीमारी को देखते हुए भंडारा नहीं किया जा रहा था। पर इस बार पुन: भंडारा अपने मूल रूप के अनुसार 11 दिसम्बर रविवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई 1975 पादुका स्थापना से ही यह मंदिर का स्थान लोगों के आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। मध्यप्रदेश ही नहीं अपितु बाहर से भी वर्षभर लोगों का आना-जाना बना रहता है। अमितराव पवार ने बताया कि दत्तपादुका मंदिर से भक्तों की उनकी कही अनुसार मनोकामना पूरी होती है। इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं। पांच गुरुवार लगातार मंदिर में आने से कई कष्टों का निवारण और आध्यात्मिक शांति का अनुभव भक्तों को निश्चित प्राप्त होता है। यह एक जागृत भक्ति का स्थान है। जो कि शक्ति (देवास)और वैराग्य (उज्जैन) के बीच में स्थित भक्ति पीठ (बांगर) ग्राम क्षेत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »