लापता किशोर का खेत के पास मिला शव
कोहनी से कटे हुए हैं दोनों हाथ दो दिनों से लापता था किशोर

देवास। दो दिनों पूर्व लापता हुए किशोर का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मंगलवार शाम को मिला है। उसके दोनों हाथ कोहनी से कटे हुए हैं, शरीर पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं, प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है, इस मामले को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि की बात अधिकारियों ने कही है। मामले की जानकारी मिलने पर बरोठा पुलिस सहित जिले से कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिओम पिता मोहनलाल कलौता उम्र 15 वर्ष का शव गांव के पास खेत के समीप पड़ा हुआ मिला है। हरिओम दो दिन पहले अचानक लापता हो गया था, परिजन उसकी तलाश में भी लगे थे लेकिन पता नहीं लग पाया था। शव मिलने की सूचना के बाद बरोठा पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने बताया कि मृतक कक्षा आठवीं का छात्र था। बरोठा थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया कि मृतक के पिता के पास 2 बीघा जमीन है और मजदूरी का काम भी करते हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह चावला, डीएसपी किरण शर्मा भी पहुंचे और मुआयना किया, परिजनों से पूछताछ की गई। साथ ही गांव के लोगों से भी पूछताछ की गई थी। परिवार की रंजिश आदि के बारे में पता लगाया जा रहा था। बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह मुकाती ने बताया कि अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। हत्या, जानवर द्वारा हमले आदि बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवास जिला चिकित्सालय भेजकर मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »