देवास। जिला जेल में एक कैदी मंगलवार सुबह को जेल के अंदर सेक्टर दिवार फांदकर महिला कैदियों की बैरक में जाने का प्रयास कर ही रहा था कि उसे मौजूद जेल प्रहरियों ने देखा और पकडक़र पुरूष बैरक में लेकर गए। इस संबंध में उपजेल अधीक्षक ने बताया कि गत 2 दिनों पूर्व ही कैदी यहां पर आया है, उसका व्यवहार असामान्य है वो जब से यहां पर आया है अपनी माँ को याद कर रहा है। फिलहाल पुरूष कैदी जेल में बंद है।
जिला जेल में धारा 376 के एक कैदी को गत 2 दिनों पूर्व 4 दिसंबर को बूंदी राजस्थान से देवास जेल लाया गया है। मंगलवार सुबह कैदी ने सेक्टर दिवार फांदकर महिला कैदियों की बैरक में जाने का प्रयास किया था। लेकिन समय रहते उसे मौजूद प्रहरियों ने देखा और से पकड़ लिया था। इस संबंध में उपजेल अधीक्षक अनिल दुबे ने बताया कि मंगलवार सुबह आरोपी बैरक की सेक्टर वॉल को क्रॉस करके महिला वार्ड की तरफ जा रहा था। जेल में मौजूद प्रहरी उसको पकडक़र पुरुष वार्ड में ले आए। उन्होनें बताया कि कैदी का व्यवहार असामान्य है। वो जब से यहां आया है अपनी माँ को याद करता रहता है। उसे यह भी नहीं मालूम होगा कि उधर कोई महिला वार्ड है। कैदी का चेकअप भी डॉक्टर से करवाया गया है। डॉक्टर ने उसे मनोरोगी चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि लगभग एक माह पूर्व ही एक महिला संतरी का सोते हुए विडियो वायरल हुआ था। बताया गया है कि इस विडियो को बनाने से पूर्व एक राहगीर ने पहले जेल के सामने आवाज लगाई फिर जेल के अंदर जाकर अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया था। बताया गया है कि वायरल विडियो एक-दो नहीं 5 वीडियो अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड किए गए थे। इस वायरल वीडियो ने जिला जेल की सजकता पर सवाल खड़े कर दिए थे।