देवास। मक्सी रोड़ स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में एक हादसा रविवार दोपहर हो गया। यहां खेल-खेल में एक साल की एक मासूम पानी से भरी बाल्टी में डूब गई। जब तक मां को पता चला तब देर हो चुकी थी, आसपास के लोग बालिका को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। मामले में बीएनपी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में सब्जी मंडी के पीछे मक्सी रोड़ स्थित मुस्कान पिता जीवन चौहान उम्र 1 वर्ष घर पर सो रही थी। उस दौरान उसकी माँ घर के समीप कंडे थेप रही थी। जीवन के भाई विनोद चौहान ने बताया कि बच्ची उठकर घर से बाहर आई और खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिर गई। बच्ची की माँ ने देखा और चीख पुकार मची इसके बाद आसपास के लोग व परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एएसआई प्रदीप राय ने बताया जिस समय हादसा हुआ उस समय बालिका के पिता जीवन घर पर नहीं थे। बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर प्रकरण को जांच में लिया है।