देवास। ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार अलसुबह एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और औद्योगिक पुलिस की सहायता से शव जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। शव की शिनाख्त मृतक के पास से मिले दस्तावेजों से हुई। जिसके बाद परिजनों से औद्योगिक थाना पुलिस ने संपर्क किया उन्हें घटना की सूचना दी गई। जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार अलसुबह बजरंग नगर रेलवे ट्रेक पर एक युवक के ट्रेन से कट जाने की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिले दस्तावेजों से अजय पिता पवन डोडिया उम्र 23 वर्ष निवासी मेंढक़ीचक के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि उन्हें औद्योगिक थाना पुलिस से सूचना मिली थी जिसके बाद हम जिला चिकित्सालय आए जहां उसके शव को देखकर उसकी पहचान की थी। मृतक के पिता पवन ने बताया कि मृतक अजय नवीन केमिकल्स कंपनी में कार्य करता था। शुक्रवार दोपहर में वह घर पर कंपनी जाने का कहकर निकला था। परिजनों ने बताया था कि उसकी दूसरी शिफ्ट चल रही थी। पिता ने बताया कि उसकी मां भाई साथ में रहते हैं। पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं व उसका छोटा भाई दुकान पर काम करने जाता है। फिलहाल मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच मेें लिया है।