शासकीय भूमि पर था अवैध रूप से कब्जा, नगर निगम ने कार्रवाई कर हटाया
बगैर अनुमति से कॉलोनी काटकर प्लॉट विक्रय किए जा रहे थे, सामाग्री जब्त कर की कार्रवाई

देवास। शहर में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पिछले ही दिनों निगम के अमले ने अतिक्रमण की कार्रवाई की थी। शनिवार को रामनगर में शासकीय भूमि पर बनी एक झोपड़ी को हटाया वहीं दूसरी और मीठा तालाब के समीप बिना अनुमति से हो रहे कालोनी में निर्माण कार्य रूकवाकर वहां से निर्माण सामग्री जब्त कर कार्रवाई की।


नगर निगम के द्वारा लगातार अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शनिवार दोपहर में रामनगर के समीप एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए भूमि पर रहने के लिए एक झोपड़ी बना ली थी। संबंधित व्यक्ति को दो से तीन बार नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन बावजूद इसके संबंधित व्यक्ति शासकीय भूमि से अपना अवैध कब्जा नहीं छोड़ रहा था। शनिवार को नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी से उक्त भूमि पर बनाया गई झोपड़ी को हटा दिया गया। इधर मामले में नगर निगम सिटी इंजीनियर नागेश वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा रामनगर चौराहे के समीप शासकीय रिक्त भूमि पर अवैध से अतिक्रमण कर लिया था। इस संबंध में शिकायत मिलने पर निगम के अमले ने अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर हटाया।


अवैध रूप से कॉलोनी काटकर बेच रहे थे प्लॉट
दूसरे मामले में नगर निगम द्वारा मीठा तालाब के समीप नवनिर्मित एक कॉलोनी पर कार्रवाई करके वहां से नगर निगम कर्मचारियों ने निर्माण सामग्री जब्त की गई। श्री वर्मा ने बताया कि यहां कालोनाइजर द्वारा सर्वे नंबर 556, 557/1 पर टाउन एण्ड कंट्री व नगर निगम से बिना अनुमति लिए कॉलोनी काटकर यहां प्लाटों का विक्रय किया जा रहा है। इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई तो मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया है। साथ ही संबंधित व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गई। कॉलोनाइजर इंदौर के मुसाखेड़ी का निवासी बताया जा रहा है। मोबाइल नंबर प्राप्त होते ही उसके खिलाफ सोमवार को एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर में पहले भी अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले कालोनाईजरों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है पूर्व में 18 प्रकरण भी दर्ज किए गए थे लेकिन शहर में अब भी बैखोफ भूमाफिया कॉलोनी काटकर बाले-बाले प्लाट बेचने में लगे है।


शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनी झोपडिय़ां हटेगी
शहर के मुख्य मार्ग इन्दौर रोड पर स्थित ऐपेक्स हास्पिटल के पास कालानीबाग रोड सी सेक्टर के मेन सडक़ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर झुग्गीयां बनाकर रह रहे है जिन्हें कई बार मौके पर जाकर अपनी झुग्गियो को हटाने के लिए कहा गया, किंतु झुग्गीवासियों द्वारा झुग्गी नहीं हटाई गई जिसके कारण सडक़ निर्माण कार्य में बाधा आने एवं कार्य में अवरोध होने पर निगम का अमला पहुंचा। झुग्गीयां हटाने को लेकर झुग्गी वासियां ने समय मांगा। जिस पर निगम झोनल अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के व निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा से चर्चा कर झुग्गीवासियों को दो दिनों का समय दिया गया। दो दिनों में अगर झुग्गीवासी झुग्गी नहीं हटाते हैं तो निगम की टीम अतिक्रमण मुहिम के चलते सख्ती से कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »