देवास। मध्य प्रदेश मित्र मंडल ह्यूस्टन टेक्सास में रहने वाले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों से मिलकर बना अनौपचारिक सामुदायिक गुट है। इस गुट को वर्ष 2001 में आशीष भंडारी और निखिल जैन ने शुरू किया था और आज यह विभिन्न शहरों जैसे इंदौर, देवास, भोपाल, जबलपुर, बिलासपुर, रायपुर, अम्बीकापुर, भिलाई, उज्जैन और ग्वालियर, रीवा, कटनी, मुरैना आदि के 400 से अधिक परिवारों का गुट बन गया है। एमपीएमएम द्वारा होली और दीवाली के अवसर पर मिलन समारोह आयोजित किये जाते हैं। साथ ही ह्यूस्टन क्षेत्र में आने वाले मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के नए लोगों को हर प्रकार की सहायता करने की कोशिश की जाती है।
रविवार 6 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश मित्र मंडल (MPMM) ने अपनी दाल-बाटी पिकनिक का आयोजन बेयर क्रीक पार्क ह्यूस्टन टेक्सास, USA में हर्षो-उल्लास पूर्वक किया। इस बार ये आयोजन दो सालों के बाद हुआ था, क्योंकि कोविड की वजह से होली 2020 से पिकनिक नहीं हो पाई थी। दिन भर चलने वाले इस आयोजन में 95 परिवारों के करीब 300 लोगों ने भाग लिया। हर बार की तरह दिन की शुरुआत ताजे पोहा- जलेबी से हुई (वो भी सेव, जीरावन और कतरे हुए प्याज के साथ) सभी लोगों ने इसका आनंद लिया। इस बार पिकनिक में बहुत ही रोचक गेम्स खेले गए। इसके अलावा हर बार की तरह, इस बार भी तम्बोला खेला गया और नगद पुरस्कार दिए गए। इस बार करीब 33 परिवारों ने पहली बार भाग लिया, जिनका परिचय मनोरंजक तरीके से दिया गया। हर बार की तरह इस बार भी समग्र कार्यक्रम हिंदी में संपन्न हुआ। कुछ सदस्यों ने पार्क में ही खूबसूरत रंगोली बनाई। इसके अलावा मप्र और छत्तीसगढ़ की थीम पर विशेष प्रॉप्स के साथ फोटो टेबल रखा गया था, जिसका कई सदस्यों ने उपयोग किया।
दोपहर को सबने मिलकर पार्क में बनी गरमा गरम स्वादिष्ट दाल-बाटी साथ ही, आलू मटर की सब्जी, कचूम्बर धनिये पुदीने की चटनी, अचार आदि का आनंद लिया। अंत में परंपरानुसार चाय-बिस्किट के साथ सभा का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिन मौसम बरसात भी हुई, पर परेशानी की जगह वह भी आनंद दायक रही। इस अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें बालक बालिकाएं भारत के महान विभूतियों, जैसे अहिल्या बाई, महारानी लक्ष्मी बाई, आदि के रूप में ढेर सारे बच्चों ने भाग लेकर इनाम जीते। बच्चों ने अपने विभिन्न हुनर जैसे, गीत, नृत्य, वादन और भाषण आदि का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम के सूत्रधार आशीष-पल्लवी जैन, प्रदीप-पूजा जैन, आशीष-मुकुल कुदरीया, संजय-गुंजन गुप्ता, मनीष-विनीता मिश्रा, आशीष-कुंतल महोदय, भरत-कैथरीन अग्रवाल, सचिन-सारिका जैन, पीयूष-मंजू दुबे, प्रदीप-वंदना शर्मा, निखिल-ऋतु जैन एवं आशिष-ज्योति भण्डारी थे, जिन्होंने काफी दिनों की मेहनत से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग दिया। आगामी सभा मार्च 2023 में होली मिलन के रूप में होगी |