देवास। जिले के ग्राम भौंरासा से जामगोद की और गुरूवार रात को किराने का सामान लेकर बाइक से घर की और लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया था। परिजन उसे इंदौर के निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सौदानसिंह पिता अनौपसिंह निवासी जामगोद गुरूवार रात को भौंरासा से घर का किराने का सामान लेकर लौट रहा था। ग्राम जामगोद के समीप रात करीब 9 बजे के दरमियान उसकी बाइक को दयालनगर व भौंरासा फाटे के बीच में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद परिजन उसे गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आए यहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया। इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार दरबार सिंह ने बताया कि गंभीर अवस्था में सौदान सिंह को इंदौर के निजी चिकित्सालय लेकर पंहुचे थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसके बाद हम उसे देवास जिला चिकित्सालय रात को ही लेकर आए थे। उन्होनें बताया कि सौदान सिंह जामगोद स्थित निजी कंपनी में ठेकेदारी प्रथा में कार्य करता था। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।