आयुष्मान भारत योजना में देवास के इन 5 प्रायवेट अस्पताल में हो सकेगा उपचार

देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमपी शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में के 5 प्रायवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्तियों का नि:शुल्क उपचार होगा। जिले में 5 प्रायवेट अस्पताल में अमलतास अस्पताल, प्राईम अस्पताल, विनायक अस्पताल, देवास अस्पताल तथा संस्कार अस्पताल को आयुषमान योजना में चिंहित (इम्पेनल) किया गया है। इन अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति अपना नि:शुल्क जांच एवं उपचार करा सकते है। इसके अलावा शासकीय अस्पतालों में जिला अस्पताल देवास, सिविल अस्पताल कन्नौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द, सिविल अस्पताल हाटपिपल्या, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ में जॉच व उपचार नि:शुल्क किया जा रहा है।


जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अब तक 6 लाख 98 हजार 763 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। आयुष्मान भारत योजना सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एसईसी सूची में हैं, वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। 20 अक्टूबर गुरूवार को जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महाअभियान आयोजित किया जा रहा है सभी से अपील है कि पात्र व्यक्ति अपना आयुषमान कार्ड अवश्य बनवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »